फिर देखने को तैयार हो जाए मौत का ये खूनी खेल, पॉपुलर वेब सीरीज 'Squid Game' के दूसरे पार्ट की हुई अनाउंसमेंट

By: Pinki Mon, 13 June 2022 2:11:43

फिर देखने को तैयार हो जाए मौत का ये खूनी खेल, पॉपुलर वेब सीरीज 'Squid Game' के दूसरे पार्ट की हुई अनाउंसमेंट

भारत समेत दुनियाभर में पॉपुलर हुई साउथ कोरियन वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इस डार्क कोरियन ड्रामा वेब सीरीज के मेकर्स ने हाल ही में इसके दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। नेटफ्लिक्स ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कोरियन थ्रिलर शो ‘स्क्विड गेम’ के दूसरे सीजन का ऐलान किया। नेटफ्लिक्स ने एक ट्वीट में घोषणा करते हुए लिखा, 'रेड लाइट … ग्रीन लाइट! स्क्विड गेम आधिकारिक तौर पर सीजन 2 के साथ वापस आ रहा है।' मेकर्स की ओर से 'स्क्विड गेम' के दूसरे पार्ट का कंर्फमेशन मिलने के बाद नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज के डायरेक्टर ह्वांग डोंग-हुकू का फैंस के लिए एक स्पेशल मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज का एक 10 सेकेंड का वीडियो टीजर शेयर कर लिखा, 'रेड लाइट... ग्रीन लाइट! स्क्विड गेम ऑफिशियली सीजन 2 के साथ वापस आ रहा है।' सीरीज का यह टीजर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो राह है।

नेटफ्लिक्स ने ट्वीट के थ्रेड में डायरेक्टर का फैंस के नाम लिखा नोट भी शेयर किया। इस नोट में लिखा था, 'स्क्विड गेम के लेखक, निर्देशक, निर्माता और क्रिएटर ह्वांग डोंग-ह्युक ने फैंस के लिए एक मैसेज भेजा है:” इसमें लिखा है, “पिछले साल स्क्वीड गेम के पहले सीजन को पर्दे पर उतारने में 12 साल लग गए।'

मैसेज में आगे लिखा है, 'लेकिन ‘स्क्विड गेम’ को अब तक की सबसे लोकप्रिय नेटफ्लिक्स सीरीज बनने में 12 दिन लगे। स्क्वीड गेम के लेखक, निर्देशक और निर्माता के रूप में, दुनिया भर के फैंस ने इसकी खूब सराहना की। हमारे शो को देखने और प्यार करने के लिए धन्यवाद। और अब, गी-हुन वापस आ गया है। फ्रंट मैन वापसी आ रहा है।'

मैसेज में आगे लिखा है। 'सीजन 2 आ रहा है। ddakji के साथ सूट वाला आदमी वापस आ सकता है। यंग-ही के बॉयफ्रेंड Cheol-su से भी आपको मिलवाया जाएगा। इस पूरे नए राउंड के लिए एक बार फिर हमसे जुड़ें।' इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक फैन ने लिखा, 'OMG! मैं इसके लिए और इंतजार नहीं कर सकता।' एक अन्य ने लिखा, 'मुझे हैरानी नहीं होगी कि आपने कलाकारों की फीस किसी और स्तर पर बढ़ा दी होगी।' जबकि एक ने लिखा, 'यह बेहतर होगा।'

बता दें कि 'स्क्विड गेम' के पहले सीजन को सितंबर 2021 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। यह शो भारत समेत दुनियाभर के फैंस को काफी पसंद आया था। इतना ही नहीं 'स्क्विड गेम' नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे हिट वेब सीरीज में से एक है। 9 एपिसोड्स की इस सीरीज के रिलीज होने के 4 हफ्तों में ही इसकी व्यूअरशिप 1,650 करोड़ घंटे की हो गई थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com